बलिया, शुक्रवार: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने बलिया में बाढ़ और सिंचाई से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। लोनिवि डाक बंगले में अधिकारियों संग हुई बैठक में मंत्री द्वय ने बाढ़ से पहले सभी निरोधात्मक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिले में जो भी विकास कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें तय समयसीमा में हर हाल में पूरा किया जाए, खासकर माल्देपुर और चैनछपरा जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में। उन्होंने कहा कि इस बार बाढ़ के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न आए, इसके लिए अभी से पूर्ण तैयारी कर ली जाए।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जोताई-बोवाई के मौजूदा सीजन को देखते हुए नहरों में पानी की आपूर्ति निर्बाध रूप से होनी चाहिए। खासकर यह सुनिश्चित किया जाए कि टेल तक भी पानी पहुंचे। यदि किसानों से इसको लेकर कोई शिकायत या प्रदर्शन होता है तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई तय होगी।
इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर भी पहुंचे थे, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया।
0 Comments