बलिया : जनाडी में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, ग्रामीणों को सिखाए बाढ़, आग, भूकंप से बचाव के उपाय


दुबहर, बलिया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और 11वीं बटालियन एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वावधान में जनाडी स्थित प्राथमिक विद्यालय (चकिया के बारी) में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को बाढ़, आग, भूकंप एवं सड़क दुर्घटनाओं जैसी आपदाओं से बचाव के व्यावहारिक और तकनीकी तरीके सिखाए गए।

एनडीआरएफ के निरीक्षक राम यज्ञ शुक्ला ने अपनी टीम के साथ स्टेचर बनाने और सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) देने का लाइव डेमो प्रस्तुत किया, जिसे ग्रामीणों ने गंभीरता से देखा और सीखा।


प्रशिक्षण में खास तौर पर आपदा के दौरान आत्म-सुरक्षा, घायल व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने, प्राथमिक उपचार तथा आग से बचाव की तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर निरीक्षक शुक्ला ने कहा, "जागरूकता ही आपदा से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है। समय रहते सही कदम उठाने से जान और माल की हानि को रोका जा सकता है।"


कार्यक्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य नितेश पाठक, दीपक ठाकुर, ग्राम प्रधान विनोद पासवान, विक्रम सहित कई गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments