बलिया : भाजपाजनों ने सेना के रक्षार्थ किया हवन-पूजन


बलिया। भाजपा के जिला मंत्री संतोष सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को पार्टीजनों ने रामपुर उदयभान स्थित हनुमान मंदिर पर भारतीय सेना के रक्षार्थ की कामना लेकर हवन-पूजन किया। जिला मंत्री संतोष सिंह कहा कि पाकिस्तान आज अपने नापाक इरादों की वजह से पूरे मानवता का दुश्मन बना है। ऐसे में सभी कार्यकर्ता चिरंजीवी बजरंगबली के दरबार में उपस्थित होकर भारतीय सेना की रक्षा करने की गुहार लगाए हैं। हम सभी की यही कामना है कि बजरंगबली का आशीर्वाद भारत के पराक्रमी सैनिकों को प्राप्त हो और भारतीय सेना पाकिस्तान के तीन टुकड़े करने में कामयाबी हासिल करे। आज देश यही चाहता है कि पीओके सहित पूरा कश्मीर भारत का हिस्सा बने। 

कार्यक्रम में जिला महामंत्री रंजना राय, वशिष्ठ दत्त पांडेय, सुरजीत सिंह परमार, संध्या पांडेय, डा.धर्मेंद्र सिंह, अखिलेश गोंड, मिंकु पांडेय आदि मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments