वाराणसी 18 मई, 2025; पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ-वाराणसी के तत्वावधान में जिला आयुक्त (स्काउट) एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) श्री अनुभव पाठक एवं मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) श्री अभिनव कुमार सिंह के निर्देशन तथा जिला संगठन आयुक्त स्काउट व गाइड के मार्गदर्शन में ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता एवं भारतीय वीर सैनिकों के सम्मान में शौर्य सम्मान तिरंगा यात्रा का आयोजन आज 18 मई, 2025 दिन रविवार प्रातः 07:30 बजे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से प्रारंभ होते हुए लहरतारा मार्ग से अधिकारी क्लब, अधिकारी कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी एवं मंडल चिकित्सालय होते हुए लहरतारा प्रेक्षा गृह स्थित जिला स्काउट डेन तक किया गया।
इस तिरंगा यात्रा में सहायक राज्य संगठन आयुक्त (गाइड), जिला सचिव अन्य 65 स्कॉउट एण्ड गाईड सदस्यों सहित कब्स, बुलबुल, स्काउट, गाइड, रोवर एवं रेंजर्स ने प्रतिभाग किया। शौर्य यात्रा के दौरान देश के वीर जवानों के प्रति लोगों में जागरूकता एवं उत्साह का संचार करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के नारों से सड़कों, गलियों, एवं कॉलोनी को गुंजायमान कर दिया गया। इस नारे के माध्यम से सदस्यों ने आम जनता में देशभक्ति की भावनाओं का भरपूर संचार किया।
भीषण गर्मी में कब्स बुलबुल जैसे छोटे छोटे बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। स्काउट डेन पर पहुंचते ही हमारे वरिष्ठ रोवर्स ने उनके लिए शीतल पेय जल, बिस्किट के पैकेट्स, केले एवं एनर्जी ड्रिंक से रिफ्रेश किया। उन्होंने रिफ्रेशमेंट के साथ ही एक्टिविटी सॉन्ग के साथ बड़े ही उत्साह पूर्वक आनंद उठाया तदुपरान्त दोपहर होने से पहले अपने अपने घर जाने दिया गया ताकि तीव्र धूप एवं गर्मी के खतरे से उनका बचाव हो सके। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व जिला संघ के वरिष्ठ स्काउटर व गाईडर ने किया।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी।
0 Comments