बलिया। जिले के नवागत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कार्यभार ग्रहण करते ही सक्रियता और संवेदनशीलता का परिचय दिया। शनिवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट और तहसील सहित अन्य विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारियों की समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित की, जो उनकी कार्यशैली का स्पष्ट संकेत था।
इसके बाद आयोजित पहली पत्रकार वार्ता में डीएम ने जिले के सर्वांगीण विकास को अपनी प्राथमिकता बताया। पत्रकारों ने जिले की ज्वलंत समस्याएं उनके समक्ष रखीं, जिनमें बाढ़ और कटान, अवैध खनन, बिजली आपूर्ति, जर्जर सड़कों की मरम्मत, जलजमाव, लोहिया मार्केट का पुनर्विकास, नया जिला कारागार, लंबित भूमि विवाद, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पेयजल संकट, साफ-सफाई की स्थिति, सीएचसी-पीएचसी में चिकित्सकों की कमी और ट्रॉमा सेंटर का संचालन जैसी मुख्य समस्याएं शामिल थीं।
डीएम सिंह ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर डायरी में दर्ज कर उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनहित के किसी भी मसले में कोताही नहीं बरती जाएगी।
प्रेसवार्ता के पश्चात अवकाश प्राप्त सैनिकों ने जिलाधिकारी का स्वागत कर उनका अभिनंदन किया। पहली ही बैठक में जनता और प्रशासन के बीच संवाद की पहल ने जिले में एक नई उम्मीद जगा दी है।
0 Comments