थावे : “मेरा अमृत स्टेशन” एवं “ऑपरेशन सिन्दूर-वीरता की मिसाल” विषय पर विद्यालयों में भाषण, पेंटिंग एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन


वाराणसी, 17 मई, 2025 ;  भारत सरकार के विज़न ‘नया भारत‘ को ध्यान में रखकर भारतीय रेल पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुये रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु उनके पुनर्विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत वाराणसी मंडल के थावे रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास किया जा रहा है।


इसी क्रम में मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) श्री अभिनव कुमार सिंह के नेतृत्व में “मेरा अमृत स्टेशन” एवं “ऑपरेशन सिन्दूर-वीरता की मिसाल” विषय पर बिहार के गोपालगंज जिले के डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, आदर्श राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय/सेमरा, आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय/ सेमरा/थावे आदि विद्यालयों में भाषण, पेंटिंग एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के कुल 1107 छात्र-छात्राओं  ने  प्रतिभाग करते हुए उक्त विषयों पर ओजस्वी भाषण, वीररस युक्त कविताओं का पाठन एवं आकर्षक पेंटिंग्स बनाकर अपनी भावनाओं को प्रकट किया।


कार्यक्रम का संचालन कार्मिक निरीक्षकों शार्दूल विक्रम सिंह, सत्यप्रकाश, शिवेंद्र सिंह तथा अजय कुमार तिवारी मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक, वाराणसी  द्वारा किया गया।


इन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पूर्वोत्तर रेलवे के मंडलीय अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत/सम्मानित किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।



Post a Comment

0 Comments