पिछली बार 08वें स्थान पर था बलिया, जिलाधिकारी के विशेष प्रयास से लगातार इस माह भी मिली बेहतर रैंक
बलिया: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के विशेष प्रयास से लगातार इस माह भी ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) में बलिया जनपद की प्रदेश में रैंकिंग विगत माह मार्च, 2025 की रैंकिंग (8वाँ स्थान) से भी बेहतर रैंकिंग देखने को मिला है। इस माह अप्रैल, 2025 में पूरे प्रदेश में चतुर्थ (4th) स्थान जनपद बलिया को मिला है।
ज़िलाधिकारी ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा है कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समय के अंदर समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। इस महीने सभी विभागों का कार्य ठीक रहा है। यह आगे और भी बेहतर हो।
दरअसल, रैंकिंग संतोषजनक न आने पर जिलाधिकारी ने हर सप्ताह स्वयं जनशिकायतों के निस्तारण की गहन समीक्षा करनी शुरू की। पोर्टल पर शिकायतों के समाधान के प्रति जो भी विभाग लापरवाह दिखे, उसे समय पूर्व से ही चेतावनी दी गई। इस विशेष प्रयास का परिणाम निकला कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि का प्रतिशत महीने जो 58 प्रतिशत था, इस महीने और बेहतर होकर 60.12 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा अप्रैल महीने में 4372 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिसमें मात्र 41 मामलों का ही समायान्तर्गत निस्तारण नहीं हो सका। शेष सभी समस्याओं का समय अंतर्गत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करा दिया गया। गुणवत्ता की पुष्टि के लिए 47 शिकायतों का भौतिक सत्यापन भी किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर लगायी गई टीम ने 70 प्रतिशत शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर शिकायत निस्तारण की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। नतीजन जिले की रैंकिंग, जो पिछली बार 8वीं थी, इस बार 04वीं रैंकिंग शासन की ओर से मिली है। ज़िलाधिकारी ने इसी तरह आगे भी जनशिकायतों के प्रति गंभीरता बरतने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं।
0 Comments