वाराणसी मंडल :
वाराणसी, 11 मई, 2025: ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा 06529/06530 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु-गोरखपुर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु वाया बनारस, औंड़िहार, मऊ, देवरिया सदर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु से 12, 19 एवं 26 मई, 2025 प्रत्येक सोमवार को तथा गोरखपुर से 16, 23 एवं 30 मई, 2025 प्रत्येक शुक्रवार को 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
06529 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 12, 19 एवं 26 मई, 2025 प्रत्येक सोमवार को सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु से 19.00 बजे प्रस्थान कर तुमकूर से 20.20 बजे, अरसीकेरे से 22.30 बजे, कडूरु से 22.55 बजे, दूसरे दिन दावणगेरे से 00.25 बजे, हावेरि से 01.40 बजे, श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जं. से 04.05 बजे, धारवाड से 04.30 बजे, बेलगावि से 06.45 बजे, घटप्रभा से 07.37 बजे, मिरज से 10.00 बजे, सांगली से 10.15 बजे, कराड से 11.15 बजे, सातारा से 13.00 बजे, पुणे से 17.10 बजे, दौंड कॉर्ड लाइन से 18.25 बजे, तीसरे दिन मनमाड जं. से 01.15 बजे, भुसावल से 03.40 बजे, खंडवा से 06.05 बजे, रानी कमलापति से 10.00 बजे, बीना से 12.30 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) से 14.50 बजे, उरई से 16.12 बजे, पुखरायाँ से 17.02 बजे, गोविन्दपुरी से 18.45 बजे, प्रयागराज जं. से 22.00 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.48 बजे, चौथे दिन बनारस से 01.15 बजे, वाराणसी जं. से 01.40 बजे, औंड़िहार से 02.15 बजे, मऊ जं. से 03.27 बजे, बेलथरा रोड से 04.10 बजे, भटनी से 04.42 बजे तथा देवरिया सदर से 05.10 बजे छूटकर गोरखपुर 06.40 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 06530 गोरखपुर-सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 16, 23 एवं 30 मई, 2025 प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 17.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 18.00 बजे, भटनी से 18.22 बजे, बेलथरा रोड से 19.12 बजे, मऊ जं. से 20.02 बजे, औंड़िहार से 21.07 बजे, वाराणसी से 22.20 बजे, बनारस से 22.45 बजे, दूसरे दिन ज्ञानपुर रोड से 00.20 बजे, प्रयागराज जं. से 01.20 बजे, गोविन्दपुरी से 06.00 बजे, पुखरायाँ से 07.22 बजे, उरई से 08.05 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) से 10.10 बजे, बीना से 13.15 बजे, रानी कमलापति से 16.30 बजे, खंडवा से 20.50 बजे, भुसावल से 23.15 बजे, तीसरे दिन मनमाड जं. से 01.40 बजे, दौंड कॉर्ड लाइन से 06.20 बजे, पुणे से 08.50 बजे, सातारा से 11.30 बजे, कराड से 12.30 बजे, सांगली से 13.30 बजे, मिरज से 16.15 बजे, घटप्रभा से 17.25 बजे, बेलगावि से 19.00 बजे, धारवाड से 21.22 बजे, श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि जं. से 22.50 बजे, हावेरि से 23.55 बजे, चौथे दिन दावणगेरे से 00.55 बजे, कडूरु से 02.27 बजे, अरसीकेरे से 03.40 बजे तथा तुमकूर से 05.15 बजे छूटकर सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलुरु 08.15 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी।
0 Comments