मौसम विभाग : यूपी में बलिया समेत इन जिलों में बारिश-आंधी-तूफान का खतरा


यूपी में अप्रैल के महीने में ही कई जिलों का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. भीषण गर्मी के इस कहर के बीच अब भारतीय मौसम विभाग की ओर से अच्छी खबर सामने आई है. लेकिन आनेवाले दिनों गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 27 से 1 मई तक प्रदेश में बारिश हो सकती है.

यूपी में भीषण गर्मी के बीच लोगों को राहत मिलने की संभावना है. यूपी मौसम विभाग ने आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. रविवार के लिए पूर्वी यूपी के 12 जिलों में ऑरेंज और 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, अप्रैल महीने में यूपी के कई जिलों का तापमान 44 डिग्री के पार हो गया है. भारतीय मौसम विभाग ने तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने का अनुमान भी जताया है. शनिवार की दोपहर बाद से ही नोएडा-गाजियाबाद, वाराणसी और आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही भी दिखाई देने लगी है.

उत्तर प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश (जैसे वाराणसी, प्रयागराज) में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश (जैसे मेरठ, आगरा) में लू का प्रकोप जारी रहेगा, और तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. धूल भरी हवाएं भी चल सकती हैं. यूपी में अगले 2 से 3 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर बारिश के आसार हैं. बारिश और आंधी के कारण लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी. 28 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, यूपी के पूर्वी जिलों में मौसम का मिजाज तेज़ी से बदलेगा। इन जिलों में आंधी तूफान और हल्की से मध्यम बारिश की पूरी संभावना जताई गई है. बलिया और देवरिया: 27-28 अप्रैल को तेज आंधी और बारिश का अलर्ट बहराइच में 27 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे, 28 से 30 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट है. आजमगढ़ में भी 27 अप्रैल को हल्की बारिश, 28 अप्रैल को आंधी के साथ बारिश हो सकती है. अयोध्या में 27 और 28 को बारिश की संभावना है.

इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात

आईएमडी के मुताबिक रविवार को यूपी के पूर्वी हिस्से के गाजीपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर और बलराम में बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. वाराणसी, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बस्ती, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी और लखीमपुर खीरी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि पश्चिमी यूपी में इसका असर अगले 24 घंटे बाद दिखाई देगा.

साभार -जी न्यूज़ 





Post a Comment

0 Comments