यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कप्तानों और कमिश्नरों को दिए ये निर्देश


लखनऊ। पहलगाम में हुई आतंकी घटना को देखते हुए यूपी पुलिस ने भी नेपाल सीमा के साथ संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा में लापरवाही नहीं बरतने को कहा गया है। इसके साथ ही जिलों की सीमाओं के साथ टोल प्लाजा पर पुलिस बल बढ़ाने को कहा गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने जिलों के कप्तानों व पुलिस कमिश्नरों को ऐसे निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने नेपाल की सीमा से सटे जिलों महराजगंज, श्रावस्ती, सिद्वार्थनगर, खीरी, पीलीभीत, बहराइच, बलरामपुर में सतर्कता बढ़ाने को कहा है। इसके साथ ही एसएसबी के अफसरों से समन्वय रखने के निर्देश दिए हैं।

पहलगाम में हुई आतंकी घटना के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के जिलों में हाई अलर्ट किया गया है। यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए है कि सभी कप्तान त्वरित प्रभाव से अपने क्षेत्रों में हाई अलर्ट पर रहे। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला जाए। सभी सीसीटीवी कैमरों को सही कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए है कि धार्मिक स्थानों पर किसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री न चस्पा की जाए।

प्रशांत कुमार पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कि कहीं कोई कोताही न हो। लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट और बस स्टेशन पर चेकिंग की जाए। होटल और धर्मशाला प्रबन्धकों से सम्पर्क कर लिया जाए। इन स्थानों पर चेकिंग कर उनके रजिस्टर देख लिए जाए कि कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं ठहरा है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही हर जिले में अतिरिक्त फोर्स रिजर्व में रखी जाए।

साभार - हिन्दुस्तान



Post a Comment

0 Comments