बलिया : विशेष लोक अदालत का आयोजन 26 अप्रैल को


बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमित पाल सिंह के अध्यक्षता में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव श्री पराग यादव के संचालन में 26 अप्रैल दिन चतुर्थ शनिवार को विद्युत अधिनियम, 2003 के अन्तर्गत लम्बित शमनीय दाण्डिक मामलों एवं आपराधिक (लघु आपराधिक वाद) वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय बलिया में किया जा रहा है। साथ ही विद्युत अधिनियम, 2003 के अन्तर्गत लम्बित शमनीय दाण्डिक मामलों एवं आपराधिक (लघु आपराधिक वाद) वादों से सम्बन्धित अपने मामलों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के तत्वाधान में आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत में लगवाकर सुलह-समझौता द्वारा निस्तारण करायें तथा इस सस्ते, सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ उठायें व लाभान्वित होवें।



Post a Comment

0 Comments