मौसम विभाग : यूपी के इन 22 जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग के मुताबिक आज मंगलवार को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है, लेकिन पूर्वी यूपी की कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. सोमवार को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारें पड़ीं, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. इस दौरान प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, झांसी और आगरा मंडलों में तापमान में काफी गिरावट दर्ज हुई. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. प्रदेश में चार मई तक दोनों संभागों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों को इस हफ्ते भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. 

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है, लेकिन पूर्वी यूपी की कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जबकि कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में बारिश हो सकती है. इसके बाद बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. चार मई तक प्रदेश में तेज हवाओं और धूल भरी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

मौसम में आए इस बदलाव की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 डिग्री सेल्सियस पारा गिरने का अनुमान जताया है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. रविवार को बलिया में सबसे अधिक गर्म दिन रहा है. यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान कानपुर शहर में दर्ज किया गया जो 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 

इन जिलों में आज बारिश का अनुमान

यूपी में आज पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाज़ीपुर, वाराणसी, चंदौली, मीरजापुर और सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर तेज हवाओं और मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही बलरामपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर और देवरिया में कई जगहों पर बारिश हो सकती है. इन इलाकों में मेघ गर्जन के साथ 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी. 


साभार - एबीपी न्यूज 


Post a Comment

0 Comments