यह देश के जन-जन के आंकाक्षाओं का बजट है। बजट में रोजगार, व्यापार से लेकर किसानों व युवाओं आदि सभी के लिए प्रावधान किया गया है। इस बजट जनता का उत्थान कैसे हो उस पर फोकस किया गया है। किसानों के क्रेडिट कार्ड की सीमा पांच लाख रुपए बढ़ने से कृषि क्षेत्र में नई क्रांति आएगी। यह बजट सभी क्षेत्रों के विकास में गति प्रदान करेगा। यह बजट देश के उज्जवल भविष्य व विकसित भारत के लिए है। विशेषकर देश के प्रगति की रीढ़ मध्यम वर्ग को 12 लाख तक की आय पर कोई भी टैक्स न लगाने का निर्णय अत्यंत सराहनीय है।
दयाशंकर सिंह
परिवहन मंत्री/नगर विधायक बलिया
addComments
Post a Comment