बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में धरना पर बैठे पटरी दुकानदारों से मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडेय ने अधिकारियों से बातचीत कर जल्द इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि 9 तारीख से लगातार धरना पर बैठे पटरी दुकानदारों से कोई अधिकारी नहीं मिलने पर अधिकारियों से बातचीत कर जल्द से जल्द इस समस्या को समाधान करने का निर्देश दिया है।
पटरी दुकानदारों की समस्या का समाधान करने का निर्देश
सनातन पांडेय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पटरी दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं को बिना कहीं उचित स्थान दिए दुकानों को हटाए जाने से लोगों में काफी आक्रोश प्राप्त है। उन्होंने कहा कि पीड़ित अपने रोजी रोजगार और पुनः स्थापित होने के लिए लगभग एक सप्ताह से धरना पर बैठे हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें और पटरी दुकानदारों को उचित स्थान दें।
सपा सांसद सनातन पांडेय की अपील
सनातन पांडेय ने कहा कि यह समस्या न केवल पटरी दुकानदारों की है, बल्कि यह समाज की समस्या है। उन्होंने कहा कि हमें इस समस्या का समाधान करने के लिए एक साथ आना होगा और अधिकारियों से अपील करनी होगी कि वे जल्द से जल्द इस समस्या का समा धान करें।
0 Comments