लखनऊ : पूरे देश में वैश्य समाज की आबादी करीब 40 प्रतिशत के आस-पास हैं लेकिन वर्तमान में वैश्य समाज टुकड़ों में बंटा हुआ है। क़रीब 366 उपजातियों में बँटे हुए वैश्य समाज को एकमंच पर लाने के लिए वैश्य समाज भारत प्रयास कर रहा है। पूरे उत्तर प्रदेश ने इसी संदेश के साथ जिलों-जिलों में कार्यक्रम किए जा रहे हैं और वैश्य समाज को एकजुट किया जा रहा है। ये बात लखनऊ स्थित गांधी भवन प्रेक्षागृह, कैसरबाग में आयोजित सर्व वैश्य अधिकार सम्मेलन में वैश्य समाज भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य पवन कुमार गुप्ता ने कही। वैश्य पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज आर्थिक रूप से सबका सहयोग करता है। धार्मिक आयोजनों, सामाजिक आयोजनों में वैश्य समाज बढ़-चढ़कर भाग लेता है। हर राजनीतिक पार्टी, जब अर्थ लेना होता है तब वैश्य समाज को याद करती है। लेकिन जब हिस्सेदारी देने की बात आती है तो राजनीतिक पार्टियां वैश्य समाज को भूल जाती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि वैश्य समाज उपजातियों में बंटा होने के कारण आबादी के हिसाब से अपनी ताक़त को दिखा नहीं पाता और यहीं से उसका राजनीतिक ताक़त नगण्य हो जाती है और फिर हर मोर्चे को उसको ठगा जाता है, ग़ुलाम बनाया जाता है। वैश्य पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज भारत ने वैश्य एकजुटता के लिए एक मुहिम शुरू की है। अपने नाम के आगे वैश्य लगाओ। इस मुहिम को पूरे देश से समर्थन मिल रहा है और वैश्य समाज एकजुट हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वैश्य समाज भारत द्वारा उत्तर प्रदेश के हर जिले में सर्व वैश्य अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वैश्य समाज के युवाओं से अपील है कि वह अपनी गौरवशाली इतिहास को याद करें और अपने महापुरुषों के योगदान पर गर्व करें।
सर्व वैश्य अधिकार सम्मेलन में राष्ट्रीय सचिव वैश्य पवन कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैश्य रामकुमार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष वैश्य अवधेश कौशल, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैश्य कोमल मद्धेशिया, प्रदेश संगठन मंत्री वैश्य संतोष गुप्ता, प्रदेश सचिव वैश्य केशव शिवहरे, कानपुर महानगर अध्यक्ष वैश्य विनोद गुप्ता, जिलाध्यक्ष अमेठी वैश्य ब्रजेश अग्रहरि, अमेठी जिला उपाध्यक्ष वैश्य संजीव अग्रहरि, युवा जिलाध्यक्ष उन्नाव वैश्य संस्कार सेठ, लखनऊ से वैश्य विवेक गुप्ता, वैश्य अनीता अग्रहरि, एडवोकेट वैश्य संजय कुमार गुप्ता, वैश्य दिनेश चंद्र गुप्ता, वैश्य लल्लन गुप्ता, वैश्य श्याम जी गुप्ता, वैश्य अंकित गुप्ता, वैश्य दीपक गुप्ता, वैश्य शैलेंद्र गुप्ता, वैश्य आलोक गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
0 Comments