बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी मृत्युंजय तिवारी (22) पुत्र मनोज तिवारी की हत्या मंगलवार की रात चाकू घोंपकर बदमाशों ने कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी है।
पुलिस ने मृतक के पिता मनोज तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही नामजद तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच-पड़ताल जारी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
थाना दुबहड़ अन्तर्गत हुई घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री अनिल कुमार झा की वीडियो बाइट
addComments
Post a Comment