बलिया पुलिस द्वारा जनपद के सभी थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटरों के साथ की गयी बैठक


बलिया। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे चोरी/लूट/नकबजनी की रोकथाम हेतु अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया उत्तरी व दक्षिणी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 06.08.2024 को जनपद के सभी थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में निवास कर रहे आपराधिक इतिहास रखने वाले व्यक्तियों/हिस्ट्रीशीटरों को थानों पर बुलाकर उनके साथ बैठक किया गया। 




बैठक के दौरान हिस्ट्रीशीटरों से उनकी वर्तमान आजीविका व काम के बारे में जानकारी लिया गया और सभी हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी दिया गया कि यदि जनपद से बाहर जाते है तो सम्बन्धित थानों व चौकियों को अवगत करायेंगे। उनसे भविष्य में किसी भी अपराध को कारित करने व अपराध में संलिप्त न होने की हिदायत भी दी गयी। थाना क्षेत्र में शांति व्यस्था बनाये रखने में सहयोग की भी अपील की गयी।



Comments