बलिया। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं आपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे चोरी/लूट/नकबजनी की रोकथाम हेतु अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया उत्तरी व दक्षिणी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 06.08.2024 को जनपद के सभी थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में निवास कर रहे आपराधिक इतिहास रखने वाले व्यक्तियों/हिस्ट्रीशीटरों को थानों पर बुलाकर उनके साथ बैठक किया गया।
बैठक के दौरान हिस्ट्रीशीटरों से उनकी वर्तमान आजीविका व काम के बारे में जानकारी लिया गया और सभी हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी दिया गया कि यदि जनपद से बाहर जाते है तो सम्बन्धित थानों व चौकियों को अवगत करायेंगे। उनसे भविष्य में किसी भी अपराध को कारित करने व अपराध में संलिप्त न होने की हिदायत भी दी गयी। थाना क्षेत्र में शांति व्यस्था बनाये रखने में सहयोग की भी अपील की गयी।
addComments
Post a Comment