मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने 15 कर्मचारियों को मंडल स्तर पर पुरस्कार प्रदान किया


वाराणसी 15 अगस्त, 2024; पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी भव्यता एवं विस्तार के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेलवे मिनी स्टेडियम, लहरतारा में आयोजित भव्य समारोह में अपनी कर्तव्य परायणता का परिचय देकर रेल सुरक्षा एवं संरक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 15 कर्मचरियों को मंडल स्तर पर प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। 


इस अवसर पर वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल बंधक (इन्फ्रा) श्री रोशन लाल यादव, अपर मंडल प्रबंधक (परिचालन) श्री आर के सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) श्री कौशलेश सिंह, मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मोनिका सक्सेना एवं कार्यकारिणी की सदस्याएं, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) श्री अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (EnHM) श्री अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री एस. रामकृष्णन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (I) श्री ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (II) श्री सत्यम कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (III) श्री अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल सामाग्री प्रबंधक श्री नितेश अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री आर एन सिंह तथा मंडल कार्यालय पर कार्यरत कर्मचारी गण उपस्थित थे। 


मंडल स्तर पर मंडल रेल प्रबंधक से पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सर्व श्री मयंक भूषण तिवारी/सहायक उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल/सीवान, संजय कुमार राय/उप निरीक्षक रे.सु.ब./छपरा, प्रमोद कुमार/उप निरीक्षक रे.सु.ब./छपरा, शोभनाथ सिंह/कांस्टेबल रे.सु.ब./वाराणसी, रुदल यादव/की मैन/सीवान, रामबाबू चौधरी/की मैन/कोपा सम्होता, संजय कुमार/वरिष्ठ यांत्रिक तकनीशियन/छपरा, राम अवध यादव/यांत्रिक तकनीशियन/बनारस डिपो, मोहन कुमार पटेल/तकनीशियन कर्षण/छपरा, मणिकांत सिंह/स्टेशन मास्टर/आँकुशपुर, राजेश कुमार/स्टेशन मास्टर/बैतालपुर, शशिकांत वर्मा/कांटा वाला/पिपरईच, चंद्रप्रताप गौतम/सहायक/टी आर डी/औडिहार,अरुण कुमार सिंह/मंडल यातायात निरीक्षक/बनारस एवं राम नारायण यादव/स्टेशन मास्टर/किडिहरापुर शामिल थे। 

अशोक कुमार

जन संपर्क अधिकारी

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी।



Comments