बलिया। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री देव रंजन वर्मा के आदेश के अनुपालन में अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चितबड़ागांव प्रशांत कुमार चौधरी के नेतृत्व में थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 01.07.2024 को थानाध्यक्ष मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र रोकथाम अपराध व जुर्म जरायम में रवाना होकर देखभाल क्षेत्र वाछित अभियुक्त व सक्रिय अपऱाधी की तलाश मे मामूर थे कि दौरान थाना क्षेत्र मे मुखबीर की सूचना पर 02 नफर अभियुक्तगण 01. सत्येन्द्र यादव पुत्र जनार्दन यादव 02. शिवराती देवी निवासीगण चितबड़ागाँव जनपद बलिया जो मु0अ0सं0-102/2024 धारा 498ए, 304 बी भादवि व ¾ डीपी थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया से सम्बंधित वांछित अभियुक्त हैं को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया।
*सम्बन्धित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0-102/24 धारा 498ए,304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट
*गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता-*
1.सत्येन्द्र यादव पुत्र जनार्दन यादव निवासी वार्ड 07 चितेश्वर नगर कस्बा व थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया।
2. शिवराती देवी पत्नी जनार्दन यादव निवासी वार्ड 07 चितेश्वर नगर कस्बा व थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1 उ0नि0 प्रशान्त कुमार चौधरी थानाध्यक्ष चितबड़ागांव जनपद बलिया।
2. प्र0उ0नि0 मयंक कुमार चितबड़ागांव, बलिया।
3.का दिनेश कुमार चितबड़ागांव, बलिया।
4.म0का0 निशा राय चितबड़ागांव, बलिया।
addComments
Post a Comment