बलिया। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज बलिया में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उनकी पार्टी 2027 विधानसभा चुनाव में प्रदेश के सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसमें बलिया के सभी सात विधानसभा सीट भी शामिल हुए हैं. इसके लिए उनकी पार्टी ने अभी से ही योग्य प्रत्याशियों का चयन करना प्रारंभ कर दिया है और उनके नामों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने बीते लोकसभा चुनाव के दौरान सत्ता का भरपूर गलत फायदा उठाया. इसमें बिना अनुमति के तमाम बैनर होर्डिग लगाए जाने से लेकर अधिकारियों के माध्यम से भीड़ जुटाना तक शामिल था.
अमिताभ ठाकुर ने कोतवाली बलिया में दरोगा नेक राम यादव द्वारा फोन करके विवेचना के लिए खुलेआम ₹5000 मांगे जाने का ऑडियो सामने आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने को अत्यंत गंभीर बताया और कहा कि यह मौजूदा सरकार में खुलेआम हो रहे भ्रष्टाचार की बानगी है.
प्रेस वार्ता के दौरान उनके साथ पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव डॉ नूतन ठाकुर, अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय सचिव सुनील सर्राफ, अवधेश ठाकुर, नर्मदेश्वर पांडेय आदि मौजूद रहे.
0 Comments