लखनऊ 19 मई 2024। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन व जिला आयुक्त/स्काउट श्री सुमित वत्स व जिला आयुक्त/गाइड डॉ0 दीक्षा चौधरी के निर्देशन में मंडल के ऐशबाग एवं गोंडा जंक्शन स्टेशनों पर जल सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत स्काउट एवं गाइड्स के सदस्यों द्वारा स्टेशनों पर गुजरने वाली गाड़ियों पर यात्रियों को निःशुल्क जल उपलब्ध कराया गया।
ट्रेन के आते ही स्काउट एवं गाइड्स के वॉलिंटियर्स ट्राली के माध्यम से यात्रियों को जल उपलब्ध कराते हैं। भीषण गर्मी में रेल यात्रा के दौरान सामान्य एवं अन्य कोच में यात्रियों को सबसे ज्यादा ठंडे पानी की जरूरत होती है। गर्मी के दिनों में यात्रियों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराना पुनीत कार्य है। स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा निरंतर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस अवसर पर सौरभ, आयुष कुमार, मोहम्मद आसिफ, अमित कुमार यादव, शुभम वर्मा, मनीष दुबे, दिलीप यादव, मनीष कुमार पांडे, लक्ष्मी यादव, प्रियंका महाराज, सुभद्रा चौरसिया, एस एम एस आजमी आदि स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों पर यात्रियों को नि:शुल्क ठंडा जल उपलब्ध कराया। उक्त आशय की जानकारी महेश गुप्ता जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।
addComments
Post a Comment