बलिया : एम्स, रोजगार परक शिक्षा के साथ बन्द पड़ी मिलों को चालू कराना हमारा लक्ष्य : डॉ0 प्रकाश कुमार


बलिया। बलिया लोकसभा क्षेत्र 72 के निर्दल प्रत्याशी डॉक्टर प्रकाश कुमार ने मंगलवार को बालेश्वर मंदिर जाकर पूजा अर्चना की, उसके बाद नगर में जनसंपर्क का कार्यक्रम आरंभ किया। जिसमें बलिया कचहरी एवं कलेक्ट्रेट में प्रचार जनसंपर्क में किया। उन्होंने अधिवक्ता समाज के समक्ष एवं वहां मौजूद फरियादियों के साथ अपने मुद्दों पर बात की और कहा कि उनका लक्ष्य बलिया का सर्वांगीण विकास हो। 


उन्होंने जनसंपर्क के दौरान कहा कि मेरी प्राथमिकता स्वास्थ्य और शिक्षा पर केन्द्रित है। रोजगार उपलब्ध कराना है। बलिया में एम्स जैसे मेडिकल कालेज की स्थापना, आइआईटी एवं आईआईएम जैसे शिक्षा उच्च शिक्षा संस्थानों का निर्माण, साथ ही युवकों के रोजगार के लिए बन्द पड़ी रसड़ा में कताई मिल एवं चीनी मिल को पुनः संचालित कराना मुख्य मुद्दा है। जिससे रोजगार के लिए हमारे यहां के युवक पलायन न कर सके। बाढ़ कटान क्षेत्रों के लिए विशेष पैकेज लाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने बताया कि जनता हमारे साथ है और 1 जून को अपना आशीर्वाद देकर दिल्ली भेजने का मन बना लिया है। कन्नौज से आए ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रदेश सचिव सुभाष चंद्र दोहरे, उदय नारायण पांडे, चंदन तिवारी, नवीन तिवारी अनूप कुमार शिवपूजन सिंह, रमाशंकर पांडे एवं अन्य लोग जनसंपर्क के दौरान उपस्थित रहे। ‎





Post a Comment

0 Comments