बलिया : बीएसए द्वारा समग्र शिक्षा अभियान व मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

आधी रोटी खायेंगे-स्कूल पढ़ने जायेंगे 

बलिया। आज समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान और मतदाता जागरूकता की विशाल रैली का शुभारम्भ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह एवम् खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु सिंह जी द्वारा संयुक्त रूप हरी झण्डी दिखाकर किया गया। 


रैली में प्राथमिक विद्यालय चिलकहर, कन्या प्राथमिक विद्यालय चिलकहर, एवं माध्यमिक विद्यालय चिलकहर कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिलकहर प्राथमिक विद्यालय हरिहर पुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिहरपुर, प्राथमिक विद्यालय (बालक बालिका) स्कूल चलो अभियान के नारें-सब पढ़ें-सब बढ़े, सबको शिक्षा सबको ज्ञान-मांग रहा है हिन्दुस्तान। आधी रोटी खायेंगे-स्कूल पढ़ने जायेगे आदि नारे लगाते हुए चिलकहर  की गली-2 में भ्रमण किये। 


इस अवसर पर  बलवन्त सिंह, पवन कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह अरुण का दीन बन्धु सिंह शिवजन्म यादव धनजय सिहं, राम प्रकाश तिवारी जममंगल यादव संजय कुमार वर्मा विनोद कुमार गुप्ता, सुरेश आजाद, अनिल सिंह सिंगर आशुतोष सिंह रविकांत सिंह सत्यजीत सिंह एवम उपर्युक्त विद्यालयों के समस्त शिक्षक गण की सहभा‌गिता सराहनीय रही। 


अन्त में एक गोष्ठी का आयोजन कर स्कूल चलों अभियान की सफलता हेतु संकल्प लिया गया तथा बच्चों को मिष्ठान वितरण के पश्चात् कार्यक्रम का समापन किया गया। इसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ग्राम सभा के घर-घर जाकर अभिभावकों को नामांकन के लिए और मतदान देने के लिए जागरूक किया। 



Comments