महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने नेटसर-इसलामपुर-फतुहा रेलखंड का किया निरीक्षण तथा इस रेलखंड के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का लिया जायजा


हाजीपुर: 17.12.2023। महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने दानापुर मंडल के नटेसर, इस्लामपुर एवं दनियावां स्टेशनों का निरीक्षण कर स्टेशन पर साफ-सफाई, कैटरिंग सेवा, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी सहित यात्री सुविधा से जुड़े विविध पहलुओं का निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्टेशनों पर विकसित की जाने वाली विभिन्न यात्री सुविधाओं का जायज़ा भी लिया।




निरीक्षण के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल नटेसर पहुंचे जहां उन्होंने नटेसर जं. स्टेशन के प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, रिले रूम एवं स्टेशन मास्टर कार्यालय का गहन निरीक्षण किया तथा रेल कर्मियों को संरक्षा के संबंध में हमेशा सतर्क रहने का निर्देश दियें। तत्पश्चात उन्होंने इसलामपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, फुटऑवर ब्रिज एवं पैनल का गहन निरीक्षण किया गया तथा पोर्टर रवि कुमार को त्वरित फायर एक्सटिंग्युसर ऑपरेट करने के लिए 500/-रू.का पुरूस्कार देने की घोषणा की। 




निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय दनियावां स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने प्लेटफॉर्म एवं पैनल का गहन निरीक्षण किया गया तथा स्टेशन प्रबंधक तथा रेलकर्मियों से संरक्षा संबंधी फिड बैक लिए एवं आवश्यक निर्देश दिए। महाप्रबंधक महोदय दनियावां में उपस्थित मीडिया कर्मियों से रेलवे में चल रहें विकासत्मक कार्यों की चर्चा भी की।




निरीक्षण के अंत में महाप्रबंधक फतुहा स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन पर उपस्थित गुड्स शेड के हैंडलरों से वार्ता किए एवं स्पष्ट निर्देश दिए कि एक दिन में एक लाईन पर न्यूनतम दो रेकों का अनलोडिंग होना चाहिए।




इस अवसर पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जयंत कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी वीरेन्द्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल ने दी।




Comments