बलिया : इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने पुलिस चौकी हनुमानगंज प्रभारी को बांधी राखी


बलिया। इनरव्हील क्लब बलिया के अध्यक्ष कविता सिंह के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों ने पुलिस चौकी हनुमानगंज प्रभारी विश्व दीप सिंह सहित दर्जनों पुलिस के जवानों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर रक्षा सूत्र बाध कर बहनों के लिए सुरक्षा करने का सहयोग मांगा। 


इस अवसर पर कविता सिंह ने कहां कि पुलिस के जवान हर समय अपना कर्तव्य एवं जिम्मेदारी को निभाने में लगें रहते हैं। इस‌लिए कोई भी त्योहार अपने परिवार के बीच नही मना पाते। इस लिए संस्था प्रत्येक वर्ष पुलिस प्रशासन के बीच जाकर रक्षाबंधन का‌ पवित्र त्योहार को मनाने कार्य करता है। 

संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के बीच विश्वास दिलाते हुए पुलिस चौकी प्रभारी विश्व दीप सिंह ने मैं सदैव मेरी बहन हो या दुसरे की बहन, बहन‌ होती है उनके रक्षा एवं स्वाभिमान पर कभी भी ठेस पहुंचने नहीं देंगे।इस कार्यक्रम में निलिमा सिंह, जया सिंह, रेनू सिंह आदि सदस्य मौजूद रहीं।



Comments