बलिया : सांसद निधि से नगर में बनेंगे चार अत्याधुनिक पार्क

 


जगह हुई चिंहित, पहली किश्त के तौर पर जारी हुए सवा करोड़ रुपये

बलिया: लोकसभा बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की निधि से नगर के बच्चों को खेलने-कूदने के लिए शहर में चार अत्याधुनिक पार्क का निर्माण कराया जाएगा। यह पार्क सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे जिसमें बड़े बुजुर्ग भी सुबह-शाम टहल सकेंगे। इसके लिए रविवार को सांसद के पुत्र विपुलेंद्र सिंह व नगरपालिका के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह व अन्य अधिकारी आदि ने नगर के कई स्थानों का निरीक्षण कर इसका जायजा लिया। इसमें नगर के चंद्रशेखर नगर व आवास विकास कालोनी में पार्क के लिए जगह का चिंहांकन कर लिया गया है। इसके अलावा रामलीला मैदान व लक्ष्मी राज देवी इंटर कालेज के मैदान में पार्क बनाने के लिए सहमति बनाई जा रही है। बड़ी बात है कि पार्क बनाने के लिए सांसद निधि से पहली किश्त के तौर पर सवा करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए हैं। ऐसे में सबकुछ ठीक रहा तो नगर में आधुनकि सुविधाओं से लैस पार्क जल्द लोगों के लिए तैयार भी हो जाएंगे। इन पार्कों में बच्चों के खेलन-कूदने के सामान लगाने के साथ ही ओपेन जिम भी बनाया जाएगा। 


चेयरमैन संत कुमार गुप्ता ने कहा कि शहर के चंद्रशेखर नगर में पूर्व मंत्री नारद राय के आवास के ठीक सामने बने पार्क पर तत्काल कार्य शुरू होगा। इसके अलावा आवास विकास कालोनी में भी पार्क बनाने के काम भी जल्द शुरू होगा। इसमें रामलीला मैदान व एलडी कालेज मैदान में पार्क बनाने के लिए जमीन आदि लेने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा पार्कों में पाथ-वे आदि बनाने का भी काम किया जाएगा। कहा कि शहर को सुंदर व विकसित बनाने के लिए किसी भी तरह का कोरकसर नहीं छोड़ा जाएगा। इसमें सबका सहयोग लेकर जो भी विकास संबंधी कार्य होगा उसे प्राथमिकता पर किया जाएगा।




Comments