लखनऊ मंडल : ’मिशन लाइफ’ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने हेतु दो दिवसीय श्रमदान व जनजागरूकता रैली


लखनऊ 22 मई 2023। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्ग दर्शन में ’मिशन लाइफ’ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने हेतु दो दिवसीय श्रमदान व जनजागरूकता रैली का कार्यक्रम लखनऊ जं0 रेलवे स्टेशन एवं ऐशबाग़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया।


इस अवसर पर दिनांक 21 मई 2023 को लखनऊ जं0 स्टेशन पर मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम श्री रजत प्रताप सिंह, स्टेशन अधीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एवं रेल कर्मियों द्वारा जीरो प्लास्टिक, वृक्षारोपण एवं रेलवे स्टेशन पर सफाई रखने हेतु स्टेशन पर जनजागरूकता रैली के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया गया तथा ज़ीरो प्लास्टिक मिशन के तहत यात्रियों को कपड़े के थैले प्रदान किये गये। 


इसी क्रम में आज ऐशबाग जं0 स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों एवं रेलवे कर्मचारियों की टीम द्वारा रेल यात्रियों को जागरूक किया कि वह स्टेशन प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक, ट्रेन और स्टेशन परिसर में कूड़ा करकट, प्लास्टिक कचरा आदि न फेंके। कूड़े का निस्तारण उचित डस्टबिन के माध्यम से करे। रेल कर्मियों द्वारा स्टेशन पर साफ-सफाई हेतु श्रमदान किया गया तथा स्वच्छता शपथ दिलाई गयी। 


इस अवसर पर श्री उत्तम कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक/लखनऊ, श्री सुरजीत सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक/ऐशबाग़ एवं अन्य रेल कर्मचारी उपस्थित थे। 


कृते जनसंपर्क अधिकारी 

 पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ।



Comments