बलिया : निर्दल प्रत्याशी सुनील सर्राफ ने रोड शो कर किया शक्ति प्रदर्शन, गुलाबी रंग की झंडाें से पटा पूरा नगर


बलिया। नगर पालिका परिषद बलिया के निर्दल अध्यक्ष प्रत्याशी सुनील सर्राफ अपने समर्थकों के साथ आज नगर में रोड शो की। नगर के सर्राफा व्यवसाईयों ने अपनी सारी ताकत झोंक दी। 



सड़कों पर उतरे हजारों समर्थकोें के हाथों में गुलाबी रंग के झंडा लिए हुए हुजूम ने शहर में हलचल पैदा कर दी है।  सुनील सर्राफ अपने सभी समर्थकों के साथ पैदल यात्रा करते हुए नगर वासियों का आशीर्वाद प्राप्त किए। अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी सुनील सर्राफ का रोड शो टाउन हॉल बापू भवन से होते हुए पूरे नगर में भ्रमण करते हुए अपने कैंप कार्यालय पर पहुंचा। जगह-जगह पर लोगों ने सुनील सर्राफ को माला पहनाते हुए स्वागत करते गए और उन्हें जीत की अग्रिम बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया। 



इस दौरान रोड शो में वरिष्ठ पत्रकार व सर्राफा व्यापारी अशोक वर्मा, विनीत कुमार वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, गणेश सोनी, प्रीती वर्मा, सहित हजारों लोग मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments