बलिया। 14 अप्रैल 2023 को सायकालीन रात्रि को विकासखंड दुबहर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय माधोमठ पर भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की 133वीं जयंती के शुभ अवसर पर "भारतीय संविधान की उद्देशिका का शत-प्रतिशत पूर्ण रूप से अनुपालन हो" विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान श्यामसुंदर गिरी तथा संचालन युवा नेता कमल साहनी ने किया! सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर फूल माला पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अमर रहें के जोरदार नारे लगाए गए। विषय प्रवर्तन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद गोंडवाना ने करते हुए कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी द्वारा रचित भारतीय संविधान की उद्देशिका में समानता, सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय व राजनीतिक न्याय की बात कही गई है। भारतीय संविधान की उद्देशिका ही भारत के शोषित पीड़ित कमजोर गरीब वर्ग के समग्र विकास की कुंजी है जिसका पाठ हर घर- घर में किया जाना चाहिए। भारतीय संविधान की उद्देशिका को शत प्रतिशत पूर्ण रूप से अनुपालन कराए जाने के लिए संवैधानिक तरीके से एकजुट राष्ट्रव्यापी संगठित आंदोलन तेज किए जाने की आवश्यकता है। बाबा साहब अंबेडकर जी के संघर्षों से प्रेरणा लेकर हमें अध्ययन आंदोलन चलाने की जरूरत है। गरीब वर्ग के लोगों के पास खोने के लिए के लिए कुछ नहीं है लेकिन शिक्षा और संगठन के बल पर अपना हर क्षेत्र में विकास करते हुए शिखर पर पहुंच सकते हैं।
अरविंद गोंडवाना ने आगे कहा कि यदि सभी पीड़ित संगठित हो जाएं तो पीड़ित ही पावर बन जाते हैं। भाकपा माले नेता कामरेड लक्ष्मण यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा। इसलिए हमें अपने बच्चों को शिक्षित करने पर ज्यादा जोर देना चाहिए! डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी जिस प्रकार कठिन परिस्थितियों में उच्च शिक्षित होने के साथ-साथ शोषित पीड़ित लोगों की मुक्ति के लिए आजीवन संघर्षरत रहे जो प्रेरणा स्रोत है। पूर्व उपप्रधान संतोष भारती, कपिलमुनि गोंड, सुदेश शाह, ग्राम नगवा के क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश यादव, गौतम यादव, संजय साहनी, सोनू कनौजिया, मनोज पासवान, सुरेंद्र पासवान, रघुवीर साहनी, शिवनारायण मल्लाह, संदीप गिरी भी विचार गोष्ठी को संबोधित किए।
0 Comments