बलिया। नगर के सतीश चंद्र कॉलेज पर मंगलवार की सुबह छात्र नेता हेमंत यादव निवासी धड़सरा ठोहिलपाली थाना पकड़ी की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई सचिन यादव पुत्र मनराज यादव के तहरीर पर टीडी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिप्रान्त सिंह गौतम पुत्र बबलू सिंह समेत नौ लोगों के विरुद्ध नामजद तथा करीब सात अज्ञात के विरुद्ध धारा 147, 302, 307, 504, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर पांच-छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के पीछे छात्र संघ चुनाव की पुरानी रंजिश बताई जा रही है। इस मामले में जापलीनगंज पुलिस चौकी इंचार्ज को पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर ने मंगलवार को ही लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में अलग अलग चार टीमें गठित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल आलोक यादव पुत्र वशिष्ठ नारायण यादव निवासी जीराबस्ती थाना सुखपुरा का इलाज चल रहा है।
बता दे कि पकड़ी थाना क्षेत्र के धड़सरा ठोहिल पाली गाँव निवासी मनराज यादव जो कि भारतीय सेना में कार्यरत हैं। उनके दूसरे नम्बर का पुत्र हेमंत यादव टाऊन डिग्री कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र था। वह जनपद मुख्यालय के देवकली के अपने निजी आवास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। परिजनों के मुताबिक मंगलवार की सुबह हेमन्त यादव सतीशचन्द्र महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए गया था। वह परीक्षा देकर जैसे ही परीक्षा केंद्र से बाहर निकला वैसे ही पहले से ही घात लगाए युवकों ने बल्ला एवं हॉकी डंडों से उसपर हमला बोल दिया। इस दौरान बीचबचाव करने गए जीराबस्ती निवासी आलोक यादव को भी बदमाशों ने मारपीट दिया।
घायल दोनों छात्रों को जिला अस्पताल पहुंछाया गया, जहाँ से दोनों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। आनन-फानन में हेमंत यादव के परिजन उसे मऊ के किसी निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने टीडी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिप्रान्त सिंह गौतम पुत्र बबलू सिंह, राजदीप सिंह, शुभम सिंह, उर्फ बिट्टू, संदीप सिंह पुत्रगण बूढा सिंह निवासी मिड्ढा थाना फेफना, मनीष सिंह उर्फ राणा सिंह निवासी मिड्ढा थाना फेफना, रोहित चौरसिया पुत्र हरेंद्र चौरसिया निवासी मिड्ढा थाना फेफना, रितेश चौरसिया निवासी मिड्ढा थाना फेफना, आशीष सिंह, वाईएन तिवारी उर्फ यश तिवारी के विरुद्ध नामजद तथा करीब 7 अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर करीब 5 से लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
0 Comments