इज्जतनगर मंडल : भारत रत्न बाबा साहब को श्रद्धाँजलि




बरेली 17 अप्रैल, 2023ः पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के कार्मिक विभाग के तत्वावधान में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के 132वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कार्मिक प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित ’’जन्म दिवस’’ समारोह में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन श्री राजीव अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रास्ट्रक्चर श्री विवेक गुप्ता सहित मंडल के शाखा अधिकारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा रेल कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब को श्रद्धाँजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने किया।



Comments