बलिया : विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नगर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

 


राम जैसा चरित्र धारण करने की आवश्यकता है : मंगलदेव चौबे

बलिया। विश्व हिन्दू परिषद भारतीय नव वर्ष पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारम्भ करके रामनवमी तक गांव से लेकर, प्रखण्ड, और जिला स्तर पर रामोत्सव का कार्यक्रम मनाता है। इस कार्यक्रम में शोभा यात्राएं निकाली जाती हैं, प्रभु राम की पूजा, अर्चना की जाती है साथ ही भगवान राम की आरती गाई जाती है। इसी क्रम में विश्व हिन्दू परिषद, बलिया द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रामोत्सव के कार्यक्रम आयोजित हुए। विश्व हिन्दू परिषद, बलिया के तत्वावधान में आज बलिया नगर में एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। 

खोरीपाकड़, मिड्ढ़ा, नगरा, सलेमपुर, बहादुरपुर, शंकरपुर, दुबहड़ आदि क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का एकत्रीकरण टाउन हॉल, बापू भवन में हुआ। विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ जय श्रीराम के नारों से गूंजायमान शोभा यात्रा टाउन हाल से शुरू होकर पानी टंकी चौराहा, विशुनीपुर चौराहा, ओक्डेनगंज चौराहा, स्टेशन, स्टेशन रोड, चौक, विजय सिनेमा रोड, हनुमान गढ़ी, रामलीला मैदान, नया चौक, जापलिनगंज होते हुए कैम्प कार्यालय दुर्गा मंदिर पहुंची। कैम्प कार्यालय, दुर्गा मंदिर पर बड़ी संख्या में माताओं बहनों ने फूल मालाओं के साथ प्रभु राम की झांकी की आगवानी की। कैम्प कार्यालय पर जन समूह को सम्बोधित करते हुए प्रान्त सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने आह्वान किया कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ीयों में भगवान राम के चरित्र को आत्मसात कराने का प्रयत्न करना होगा। 

राम का चरित्र अनुकरणीय है। राम जैसा ही हम बनें, ऐसा हमारा प्रयास हो। जिला कार्याध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि प्रभु श्रीराम, मर्यादा पुरूषोत्तम हैं। प्रभु राम का जीवन हम सबके लिए अनुकरणीय है। प्रभु श्रीराम सामाजिक समरसता के अनुपम उदाहरण हैं। इसके पश्चात् 251 लोगों ने थाल सजाकर सामूहिक रूप से भगवान राम की आरती की। इसके पूर्व नगर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारों से नगर क्षेत्र को राममय कर दिया। शोभा यात्रा के मार्ग में नगर के श्रद्धालुओं ने फूल मालाओं से शोभा यात्रा का स्वागत किया।  

शोभायात्रा में जिला कार्यवाह हरनाम जी, नगर कार्यवाह ओमप्रकाश जी, नगर प्रचारक विशाल जी, प्रान्त सह मंत्री विहिप मंगलदेव चौबे, जिला कार्याध्यक्ष सुनील कुमार यादव, जिला मंत्री भानु जी, श्याम जी, अजय श्रीवास्तव, कृष्णा जी, अरूण जी, राजू पटेल, दुर्गेश मिश्रा, मनोज चौबे, सनक पाण्डेय जी, कमलेश जी, पीयूष सिंह, दीपक, मनीष, संजीव दूबे, मोहित, आशीष, श्रवण, सुनीता, भारती सिंह, अभिमान, प्रताप, पंकज, प्रतीक आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments