बलिया : जिलाधिकारी ने बछईपुर स्थित गो-आश्रय का किया निरीक्षण


बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बृहद गो-आश्रय स्थल बछईपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि वहां पर गोवंश के पशु संख्या के अनुरूप उपस्थित नहीं है। उनके द्वारा पूछे जाने पर पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया गया कि यहां पर 201 पशु है। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर उन्हें कारण बताएं कि 8 पशुओं की मृत्यु कैसे हुई। इसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द उनके सामने प्रस्तुत की जाए। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ चार्जसीट जारी  करने का निर्देश एसडीएम रसड़ा और वीडियो को दिया।


जिलाधिकारी ने कहा की अगर इस प्रकार की घटना दोबारा होती है तो संबंधित सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पशुओं के लिए दिए जाने वाले चारों की गुणवत्ता और पानी आदि की व्यवस्था देखी।



Comments