बलिया : भाजपा शासन में शासनादेश, संविधान की घोर अवमानना कर रहे लेखपाल व तहसीलदार : अरविन्द गोंडवाना


बलिया। भारत के राजपत्र, संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश संशोधन अधिनियम-2002 द्वारा बलिया जिले में निवास करने वाले गोंड, खरवार जाति को अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता दी गयी है। इसी क्रम में शासन के शासनादेश द्वारा भी गोंड, खरवार को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी करने के निर्देश दिये गए हैं जिसके अनुपालन में अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी होता रहा है लेकिन इस समय वर्तमान में गोंड, खरवार जाति के लोगों द्वारा जाति प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर आवेदन लेखपाल व तहसीलदार द्वारा निरस्त कर दिया जा रहा है, अनावश्यक रूप से परेशान व उत्पीड़न किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में 13 मार्च 2023 को ज्ञापन जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार जी के हाथों में सौंपा गया तथा भारत के राजपत्र, संविधान व शासनादेश की अवमानना करते हुए गोंड, खरवार को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी न करने वाले तहसीलदार व लेखपालगण पर शासनादेशानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की गयी। इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरविन्द गोंडवाना ने कहा कि भाजपा शासन में शासनादेश व संविधान की घोर अवमानना कर रहे लेखपाल व तहसीलदार। आगे कहा कि जाति प्रमाण-पत्र के अभाव में जनजाति गोंड, खरवार छात्र नौजवानों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। अगली कक्षा में प्रवेश, छात्रवृत्ति व नौकरी के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म भरने से वंचित हो जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में यदि संविधान, शासनादेश के अनुपालन में गोंड, खरवार का जाति प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक जारी होना प्रारम्भ नहीं किया जाता है तो आन्दोलन के अगले क्रम में हर तहसील का घेराव किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता छितेश्वर गोंड, गुलाब गोंड, आल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह, जिलाध्यक्ष राकेश गोंड, गोंगपा के जिला संरक्षक दादा अलगू गोंड, जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड, तहसील अध्यक्ष संजय गोंड, ओमप्रकाश गोंड, आईपीएस के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह, गोविन्द जी गोंड, अक्षयलाल गोंड, रामनरायन गोंड, रमाकान्त गोंड, हीरालाल गोंड, दुर्गविजय खरवार, शिवशंकर खरवार, रामसेवक खरवार, संतोष खरवार, ओमप्रकाश खरवार, शिवजी खरवार, इन्द्रजीत गोंड, श्रीभगवान गोंड, सुचित गोंड, प्रेमचन्द गोंड, सुदेश शाह, लालचन्द गोंड भी रहे।



Post a Comment

0 Comments