चकिया-पीपरा-जीवधारा रेलखंड का सीआरएस ने किया निरीक्षण


हाजीपुर: 29.03.2023। श्री सुवोमोय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा आज दिनांक 29.03.2023 को 100 किमी लंबे मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 23 किमी लंबे चकिया-पीपरा-जीवधारा रेलखंड निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के उपरांत संरक्षा आयुक्त द्वारा स्पेशल ट्रेन से इस रेलखंड पर 130 किमी/घंटा की अधिकतम गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल किया गया। 



विदित हो कि 100 किमी लंबे मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरीकरण परियोजना के  अंतर्गत अब तक पहले चरण में 15 किमी लंबे महवल से चकिया तक निर्माण कार्य पूरा करते हुए उन पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है। इस प्रकार अब तक मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 38 किमी रेलखंड का दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है तथा इस वर्ष के अंत तक 09 किमी लंबे सेमरा-सगौली तथा 16 किमी लंबे पिपराहन-महवल रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।  

 (वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।



Comments