बलिया : नवरात्रि व रमजान पर्व को लेकर ओकडेनगंज पुलिस चौकी में हुई शांति समिति की बैठक


बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के निर्देशा अनुसार नगर के ओकडेनगंज पुलिस चौकी में प्रभारी निरीक्षक  राजीव कुमार सिंह के देखरेख में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें  प्रभारी निरीक्षक ने आने वाले पर्व नवरात्र एवं रमजान काे देखते हुए बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से अपील किया कि इस पर्व में आप लोगों की सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आने वाले पर्व में शांति और सौहार्द बनाए रखने की जरूरत है। प्रभारी निरीक्षक ने जनपद के नगर वासियों से भी शांति पूर्वक अपना अपना पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा की कोई नया परंपरा नहीं होना चाहिए जो पिछली त्यौहार बीते शांति पूर्वक उसी तरह यह दोनों त्यौहार बीते लेकिन सहयोग जरूरी है।

इस बैठक में मुख्य रूप से रजनीकांत सिंह, मंजय सिंह, सौरभ अग्रवाल, प्रधान अनिल सिंह, सतीश कुमार गुप्ता, सभासद विनोद सिंह, हाजी अफसर, सभासद शकील अहमद, असगर अली पत्रकार, हसन खान पत्रकार, शमशाद कुरैशी, मिर्जा मिज्ज्न, नेता जमाल आलम, के अलावा शिवपुर दियर चौकी इंचार्ज, सिविल लाइन चौकी इंचार्ज, जापलीन गंज चौकी इंचार्ज, फल मंडी चौकी इंचार्ज, के अलावा शांति समिति के दर्जनों सदस्यगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments