बलिया : नवागत अधीक्षण अभियंता वकार अहमद ने किया पद भार ग्रहण


बलिया। विधुत विभाग के नवागत अधीक्षण अभियंता इंजीनियर वकार अहमद ने पद भार ग्रहण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वकार अहमद  उन्नाव के साथ लखनऊ में अत्यधिक कार्यरत रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के निर्देश के क्रम में अधीक्षण अभियंता वकार अहमद ने सभी उपभोगता वासियों से अपील किया की जल्द से जल्द अपना बकाया राशि जमा कर अर्थ दंड से बचे। साथ ही  बिना कनेक्शन धारियों से अपील किया की कनेक्शन लेकर विद्युत का लाभ ले जिससे की राजस्व में वृद्धि हो सके एवं समस्त जनपद वासियों से अपील किया की विद्युत से संबंधित समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ से अवगत संपर्क करे। जिससे की जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो सके। इसके बाद भी समाधान  न हो तो आप हमसे आकर मिले। साथ ही प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने अधिनस्थ सभी विभागों का निरीक्षण कर कार्यालय कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली। इसके पश्चात अधीक्षण अभियंता वकार अहमद ने कार्यालय परिसर में एक आवश्यक बैठक की जिसमे समस्त अधिशासी अभियंता एवं विद्युत मजदूर, पदाधिकारियों एवं कार्यालय कर्मी, विद्युत वितरण में कार्यरत निविदा एवं संविदा कर्मचारि गण मौजूद रहे। 

इस दौरान सभी कर्मियों की समस्याओं को सुन जल्द से जल्द उसका निस्तारण करने का आश्वासन दिया साथ ही सभी मीटर रीडिंग कर्मचारियों को सलाह दिया की अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ करे,साथ ही सभी संविदा कर्मियों को प्रत्येक माह के प्रथम दिवस को वेतन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी कर्मियों से पूरी निष्ठा के साथ जनता के कार्यों का ससमय निष्पादन करने एवं किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरते जाने को लेकर हिदायत दी। विद्युत वितरण में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का मुख्य रूप से  निस्तारण किया गया।

इस दौरान कार्यालय अधीक्षक दिनेश सिंह, प्रांतीय विद्युत मजदूर पंचायत प्रांतीय उपाध्यक्ष बीर बहादुर सिंह के साथ सभी जूनियर इंजीनियर एवं अधिशासी अभियंता के अलावा अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments