कटिहार। जिले के कदवा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भौनगर सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय सादापुर में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रखंड स्तरीय दक्ष खेल कूद कार्यक्रम 2022-23 के विभिन्न प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्र/छात्राओ को भौनगर पंचायत के मुखिया सत्य नारायण यादव के कर कमलों से मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रमुख विजेताओ में अंडर 17 में 100 मीटर दौड़ एवं 200 मीटर दौड़ में रजिया कुमारी ने प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही अंडर 19 में 100 मीटर दौड़ में सीमा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अन्य विजेताओ में बबिता कुमारी, रवि कुमार शर्मा एवं दुलाल कुमार शर्मा सम्मिलित रहे।
इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मानव कुमार साहा, शिक्षकगण मो0 शाकिर हुसैन, मो0 नदीम अख्तर, राकेश कुमार आनंद सहित अभिभावकगण तथा छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।
addComments
Post a Comment