माननीय रेल मंत्री भारत सरकार श्री अश्विनी वैष्णव जी का रेल बजट पर प्रेस वार्ता


1. इस बजट में 7000 किमी रेल पटरियों को बिछाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रतिदिन लगभग 12.5 किमी रेल लाइन बिछाई जाएगी जो 2014 कि तुलना में तीनगुना है।

2. रेलवे ट्रैक के दोनों साइड बसे गाँवों, टाउन एवं शहर की बस्तियों को आपस मे जोड़े रखने के लिए अब तक 10438 लो हाइट सब-वे, रेल ओवर ब्रिज एवं अंडर पास बनाकर कनेक्ट किया गया है।  लेकिन पब्लिक की मांग पर और भी  रेल ओवर ब्रिज, अंडर पास एवं लो हाइट सब-वे बनाये जाएंगे।

3. अंडर पासों LHS में जल जमाव की समस्याओं से निजात पाने के लिए विशेषज्ञों द्वारा विगत 8 महीनों के कड़े परिश्रम के बाद एक नई डिजाइन तैयार की गई है। इस नई डिजाइन में अंडर पास की मेन ट्यूनल के समानांतर दो छोटी ट्यूनल का निर्माण किया जाएगा जिससे पैदल यात्री एवं दो पहिया चालकों को जल जमाव होंने पर भी क्रॉस करने में सुविधा होगी।

4. रेल यात्रियों की सुविधा हेतु भारतीय रेल के प्रमुख स्टेशनों पर रेल बाजार विकसित किये जाएँगे जिसमें लगभग 2000 जन सुविधा केंद्र खोले जाएंगे जिसमें जन औषधि केंद्र भी शामिल होंगे।

5. भारतीय रेलवे पर टिकट बिक्री को बढ़ाने एवं पैसेंजर इन्क्वायरी सिस्टम को और ज्यादा सक्रिय करने हेतु आई टी इन्फ्रास्ट्रक्चर इम्प्रूवमेंट हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस क्रम में वर्तमान की प्रति मिनट  टिकट बिक्री 25000 से बढ़ाकर 2.5 लाख करने एवं  पूछताछ से प्रति मिनट 4 लाख इन्क्वायरी से बढ़ाकर 40 लाख तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

6. वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के माध्यम से भारतीय रेल क्षेत्रीय शिल्प कलाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार के अवसर को विस्तार भी दे रहा है। वर्तमान में स्टेशनों पर लगाए गए वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के अंतर्गत बहुत से शिल्पकार 25 हजार से 2.5 लाख तक प्रतिदिन इनकम कर रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में 750 स्टेशनों OSOP स्टॉल खोले जाएंगे और यदि सम्भव हुआ तो इसकी संख्या 1000 तक बढ़ाई जाएगी।

7. कम दूरी तय करने वाली लोकल गाड़ियों के स्थान पर वन्दे भारत मेट्रो सेवा चालू की जाएगी। जुलाई-23 तक वन्दे भारत की स्लीपर ट्रेन चलाने की योजना है। पर्यावरण संरक्षण हेतु हेरिटेज रेल मार्गो पर हाइड्रोजन फ्यूल से ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके बाद सामान्य रेल रूटों पर भी हाइड्रोजन फ्यूल से गाड़ियों को चलाने का ट्रायल किया जाएगा।


इसी क्रम में उत्तर प्रदेश को रेल बजट में 17507 करोड़ रुपये एलोकेशन मिला है। जिसमें उ प्र के वाराणसी, प्रयागराज एवं लखनऊ समेत 149 स्टेशनों का विकास कार्य किया जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे को रेल बजट में 4448 करोड़ रुपये ऐलोकेट किया गया है। जिसमें दोहरीकरण हेतु 1532 करोड़, नई लाइनों के निर्माण हेतु 792 करोड़ एवं अमान परिवर्तन हेतु 189 करोड़ रुपयों का आवंटन किया गया है।




Post a Comment

0 Comments