बलिया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के तत्वावधान में माँ सुरसरी सेवा संस्थान कथरिया द्वारा सियर ब्लॉक के बीरभानपुर ग्राम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सुक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम एमईडीपी के अंतर्गत ड्रेस डिजाइनिंग वस्त्र निर्माण पर 15 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन उपमा सक्सेना उपमहाप्रबंधक नाबार्ड लखनऊ ने दीप प्रज्वलन कर किया, अतिथियों का स्वागत महिलाओं द्वारा प्रेरणा गीत व स्वागत गीत के माध्यम से किया गया साथ ही इस अवसर पर उपमा सक्सेना उपमहाप्रबंधक ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में ये समूह की महिलाएं हुनर प्राप्त करके अपनी आजीविका में वृद्धि कर समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाने का कार्य करेंगी, साथ ही दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगी, साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से निश्चित ही अपनी आमदनी में वृद्धि कर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करने में सहायक होंगी।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मोहित यादव ने कहा कि कार्यक्रम के उपरांत महिलाओं को समूह के माध्यम से अपने व्यवसाय में वृद्धि कर सके इसके लिए बैंकिंग व्यवस्था के अंतर्गत जितना सहयोग हो सकेगा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा ताकि यह महिलाएं अन्य दूसरों के लिए ही रास्ता दिखाने का कार्य करें, साथ ही कार्यक्रम की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए कहां की महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की प्रक्रिया में यह कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
इस दौरान प्रमुख शिवजी प्रसादने अपने विचारों द्वारा महिलाओं की हौसला अफजाई किया, कार्यक्रम का संचालन माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सचिव डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर समूह की महिलाओं के साथ ही संस्था के कार्यकर्ता व प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments