बलिया में रोजगार मेला का आयोजन 13 फरवरी को


बलिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया में दिनांक 13.02.2023 दिन सोमवार को प्रातः 10.00 बजे से उ०प्र० शासन के मंशानुरूप प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप मेला/रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें जनपद स्थित सरकारी अधिष्ठान तथा गोवा की प्रतिष्ठित कंपनियों Glenmak Pharmaceutica company Goa, GKB Hi-Tech Lenses Company, Goa प्रतिभाग करेंगे। आईटीआई/(10th, 12th, Graduates) उत्तीर्ण अभ्यार्थी जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते है। कम्पनी द्वारा प्रतिमाह अप्रेन्टिस हेतु रू0 12000.00-13000.00+ओवर टाइम एवं रोजगार हेतु रू0 11500.00-12500.00 (in hand)+PF+ ESIC+फ्री रहना देय है। यह जानकारी नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय आई0टी0आई0-बलिया द्वारा दी गयी है।



Post a Comment

0 Comments