बलिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया में दिनांक 13.02.2023 दिन सोमवार को प्रातः 10.00 बजे से उ०प्र० शासन के मंशानुरूप प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिसशिप मेला/रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें जनपद स्थित सरकारी अधिष्ठान तथा गोवा की प्रतिष्ठित कंपनियों Glenmak Pharmaceutica company Goa, GKB Hi-Tech Lenses Company, Goa प्रतिभाग करेंगे। आईटीआई/(10th, 12th, Graduates) उत्तीर्ण अभ्यार्थी जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते है। कम्पनी द्वारा प्रतिमाह अप्रेन्टिस हेतु रू0 12000.00-13000.00+ओवर टाइम एवं रोजगार हेतु रू0 11500.00-12500.00 (in hand)+PF+ ESIC+फ्री रहना देय है। यह जानकारी नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय आई0टी0आई0-बलिया द्वारा दी गयी है।
0 Comments