राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 01 अरब 62 करोड़ 66 लाख 91 हजार की धनराशि की स्वीकृति की गई प्रदान


लखनऊ: 24 फरवरी 2023। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद के मौर्य के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका ग्रामीण मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत सरकार  द्वारा प्रदत्त  केन्द्रांश (60 प्रतिशत) धनराशि रूपये 10715.04 लाख एवं उसके सापेक्ष मैचिंग राज्यांश (40 प्रतिशत) धनराशि रुपये-5551.87 लाख, कुल धनराशि रूपये 16266.91 लाख (रूपये एक अरब बासठ करोड़ छाछठ लाख इक्यानबे हजार मात्र) की स्वीकृति  शासन द्वारा प्रदान की गयी है।

इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है ‌‌। जारी शासनादेश में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है  कि धनराशि के आहरण एवं व्यय के  संबंध में मितव्ययिता संबंधी समय-समय पर निर्गत शासनादेशो एवं वित्तीय नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।



Comments