बलिया। विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता माह का गुरूवार का पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता माह प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा जागरूकता माह की शुरूआत की गयी है जिसका उद्देश्य सभी नागरिकों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करना है। कहा कि इस अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा लगातार यातायात सुरक्षा संबन्धी अभियान चलाकर, आमजन को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही सभी नागरिकों से यातायात सम्बन्धी नियमों का पालन करने की अपील की गयी जिससे होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सुभाष यादव, प्रभारी यातायात राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments