बलिया : रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल गाड़ियों पर हो रही पत्थरबाजी के संबंध में किया गया ग्रामीणों को जागरूक




बलिया। आज दिनांक 04/01/2023 को रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्र साथ स्टाफ द्वारा बलिया-सहतवार-रेवती में मध्य ग्राम माधोपुर, मनियारी जसाव, गेट संख्या 5C के पास स्थित गांव मनियारी तथा गेट संख्या 11 B पर बच्चों पुरुष व महिलाओं को रेलगाड़ी पर पत्थर न मारने, चेन पुलिंग न करने, रेलवे ट्रैक पर पत्थर न रखने तथा रेलवे ट्रैक पर शौच कर गंदगी न फैलाने के संबंध में जागरूक किया गया तथा बताया गया कि पत्थर लगने से रेलगाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को गंभीर चोट आ सकती है व उनकी जान भी जा सकता है साथ ही रेलवे समपार फाटक बंद होने की हालत में उसको पार न करें नहीं तो रेलवे एक्ट के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।




Post a Comment

0 Comments