बलिया। पुलिस अधीक्षक श्री राजकरण नैयर के निर्देश के क्रम में नवागत यातायात प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने जनपदवासियों से की निम्न अपील :- यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य पहनें। अगले वाहन से र्प्याप्त दूरी बनाकर चलें। रात्रि में डीपर का प्रयोग अवश्य करें। हर मोड़ एवं सम्पर्क मार्ग के पहले हार्न अवश्य बजायें। वाहन को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें। वैध परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और बीमा के कागज की मूल प्रति सदैव अपने पास रखें। वाहन के आगे व पीछे पंजीकरण संख्या साफ व स्पष्ट अक्षरों एवं अंको में लिखवायें। अपने वाहन पर मानक के अनुसार प्रकाश पशवर्ती पट्टी (रिफलेविटव टेप) अवश्य लगावाएं। कोहरा होने पर फाग लाइट का प्रयोग करें। समय समय पर वाहन का प्रदूषण जांच अवश्य करायें। चालक समय समय पर अपनी आंखों का परीक्षण करायें। शराब पीकर या नशा करके वाहन कदापि न चलायें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन व वाकमैन का प्रयोग कदापि न करें। अपने 18 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिकाओं को वाहन न चलाने दें। वाहन पर निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं। वाहन के छत पर, पायदान पर बैठकर व लटककर यात्रा न करें। वाहन पर निर्धारित क्षमता से अधिक वजन न लादें।
0 Comments