बलिया : जेएनसीयू में दीक्षोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन भाषण प्रतियोगिता एवं देशभक्ति गीत का हुआ आयोजन


बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह के तत्वाधान में संचालित दीक्षोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन भाषण प्रतियोगिता एवं देशभक्ति गीत का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम की शुरुआत डॉ पुष्प मिश्रा, निदेशक शैक्षणिक एवं डॉ प्रियंका सिंह, सह-आचार्य समाजशास्त्र विभाग द्वारा माता सरस्वती एवं जननायक चन्द्रशेखर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ की गई। 


भाषण प्रतियोगिता एवं देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय परिसर के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, भाषण प्रतियोगिता का विषय 'जल संरक्षण एवं जल संवर्द्धन में बलिया वासियों एवं प्रशासन की भूमिका' पर प्रतिभागियों ने अपने विचार रखें। साथ ही 'देश भक्ति गीत प्रतियोगिता' में प्रतिभागियों ने भाग लिया। 


प्रतियोगिता का सञ्चालन डॉ गुंजन कुमार, अस्सिस्टेंट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग ने किया तथा प्रतियोगिता का संयोजन डॉ प्रज्ञा बौद्ध एवं डॉ रंजना मल्ल ने किया।


प्रतियोगिता में डॉ रजनी चौबे, डॉ सरिता पांडेय, श्री प्रद्युम्न उपाध्याय तथ श्री संतोष कुमार तिवारी जी निर्णायक मंडल में शामिल सदस्य थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।



Post a Comment

0 Comments