एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से


हाजीपुर-03.01.2023। पश्चिम मध्य रेलवे के बीना-गुना रेलखंड के पिपरईगांव, गुनेरू बामोरी एवं मुंगावली स्टेशनों पर एनआई कार्य के मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. दिनांक 06, 08, 11, 13, 15, 18 एवं 20.01.2023 को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना के रास्ते चलायी जायेगी।  

2. दिनांक 07, 09, 11, 14, 16 एवं 18.01.2023 को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते चलायी जायेगी।

3. दिनांक 05, 12 एवं 19.01.2023 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना मालखेड़ी-बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-नडियाड-कोटा के रास्ते चलायी जायेगी।

4. दिनांक 07, 14 एवं 21.01.2023 को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोटा-नडियाड-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी के रास्ते चलायी जायेगी।

5. दिनांक 05, 12 एवं 19.01.2023 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना मालखेड़ी-बीना-निषतपुरा-संत हिरदाराम नगर-नडियाड-कोटा के रास्ते चलायी जायेगी।

6. दिनांक 09.01.2023 एवं 16.01.2023 को मदार जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोटा-नडियाड-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी के रास्ते चलायी जायेगी।

7. दिनांक 06, 13 एवं 20.01.2023 को संतरागाछी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना मालखेड़ी-बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-नडियाड-कोटा के रास्ते चलायी जायेगी।

8. दिनांक 08.01.2023 एवं 15.01.2023 को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोटा-नडियाड-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी के रास्ते चलायी जायेगी।

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।



Comments