वाराणसी मंडल : अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज इंजीनियरिंग विभाग ने वाणिज्य विभाग को 30 रनों से हराया



वाराणसी 05 जनवरी 2023। मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के क्रीड़ा स्थल में चल रही अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज 05 जनवरी, 2023 को इंजीनियरिंग और वाणिज्य विभाग के बीच में खेला गया।

इंजीनियरिंग विभाग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से सुभाष यादव ने शानदार बैटिंग करते हुए 60 गेंद पर 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 100 रन बनाए, सचिन ने 17 बॉल पर 3 छक्कों और एक चौके की मदद से 32 रन तथा अभिषेक ने 17 रन बनाए। वाणिज्य विभाग की टीम ने 36 रन अतिरिक्त के रूप में दिये। वाणिज्य विभाग की तरफ से अमित ने 4 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिए। 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वाणिज्य विभाग की टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना सकी इस प्रकार इंजीनियरिंग ने 30 रनों से मैच जीत लिया।

वाणिज्य विभाग की तरफ से दुर्गेश पांडे ने 44 बॉल पर 9 चौकों की सहायता से 52 रन, कपिल ने 25 बॉल पर 6 चौके और 1 छक्कों की की मदद से 39 रन, अमित ने 25 बॉल पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन और लक्ष्मण में 13 बॉल पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाए। इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से विजय ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए सचिन को एक विकेट मिला और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। 100 रनों की शानदार पारी खेलने वाले सुभाष यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी श्री आनंद मिश्रा के द्वारा दिया गया।

ज्ञातव्य हो की अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के विभिन्न विभागों की कुल 10 टीमें भाग ले रहीं है जिनके बिच 09 जनवरी तक लीग मैच खेला जायेगा और क्वालीफाई करने वाली टीमें 10 एवं 11 जनवरी को सेमी फाईनल मैच खेलेंगी जिसके बाद सेमी फाईनल की विजेता टीमों के मध्य 12 जनवरी को फाइनल मैच खेला जायेगा।

इस श्रिंखला में कल का लीग मैच विद्युत सामान्य और परिचालन विभाग के बीच खेला जाएगा।

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।



Comments