हाजीपुर: 20.12.2022। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर रेल खंड पर स्थित विसवां-सरैयां स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किये जाने के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन :
1. सहरसा से 25 दिसम्बर, 2022 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलायी जायेगी।
2. आनन्द विहार टर्मिनस से 24 एवं 26 दिसम्बर, 2022 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी।
3. दरभंगा से 24 एवं 26 दिसम्बर, 2022 को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलायी जायेगी।
4. अमृतसर से 24 एवं 26 दिसम्बर, 2022 को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी।
5. बापूधाम मोतीहारी से 25 दिसम्बर, 2022 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलायी जायेगी।
6. कामाख्या से 25 दिसम्बर, 2022 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलायी जायेगी।
7. अमृतसर से 26 दिसम्बर, 2022 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments