महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे श्री चन्द्र वीर रमण ने इज्जतनगर मंडल रेलवे चिकित्सालय, याँत्रिक कारखाना एवं बरेली सिटी रेलवे स्टेशन का किया गहन निरीक्षण


बरेली 23 दिसम्बर, 2022ः महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री चन्द्र वीर रमण ने अपने एक दिवसीय इज्जतनगर मंडल के दौरे के दौरान मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री राजीव अग्रवाल सहित शाखा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। महाप्रबंधक ने मंडल रेलवे चिकित्सालय, याँत्रिक कारखाना एवं बरेली सिटी रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण भी किया।


मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने महाप्रबंधक का स्वागत किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता ने पावर प्वाॅइन्ट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से मंडल के कार्यकलापों से महाप्रबंधक को अवगत कराया। महाप्रबंधक ने बैठक को संबोधित करते हुए इज्जतनगर मंडल द्वारा हाल ही में आयोजित ’इन्टर एक्टिव संरक्षा सेमिनार’ की सराहना करते हुए कहा कि संरक्षा से जुड़े प्रत्येक रेल कर्मचारी को यह एहसास दिलाया जाये कि संरक्षित ट्रेन संचलन में उन सभी का भी महत्वपूर्ण योगदान है। उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि ट्रेन में यात्रा कर रहे हजारों यात्रियों के जीवन की सुरक्षा का उत्तरदायित्व उनके कंधों पर है। रेल संरक्षा-प्रथम वरियता को सर्वोपरि बताते हुए उन्होंने संरक्षा सुनिश्चित् करने की दिशा में महत्वपूर्ण सुझाव देकर सभी का ज्ञानवर्द्धन किया। महाप्रबंधक ने डिजिटल संरक्षा दर्शिका का विमोचन रिमोट द्वारा किया तथा अपने मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन कर संरक्षा दर्शिका की साम्रगी को देखा।


मंडल रेलवे चिकित्सालय के निरीक्षण के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. लक्ष्मी गुन्जियाल ने पाॅवर प्वाॅइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से चिकित्सालय में रेलवे के कार्यरत एवं सेवानिवृत रेल कर्मचारियों को मंडल चिकित्सालय द्वारा प्रदान कि जा रहीं चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चिकित्सालय के गहन निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने बहिरंग रोगी विभाग में रोगियों के पंजीकरण को सुलभ बनाने हेतु क्योस्क लगाने का सुझाव दिया। 


महाप्रबंधक ने बहिरंग विभाग के साथ-साथ पैथोलाॅजी लैब, औषधि वितरण एवं भण्डार, आॅपरेशन थियेटर, फिजियोथैरेपी यूनिट के गहन निरीक्षण के उपरांत नवनिर्मित छह बिस्तरों से युक्त तीन कक्षों का बच्चा वार्ड का उद्घाटन फीता काटकर एवं फलक का अनावरण कर किया। उन्होंने बच्चा वार्ड मे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के निमित्त रुपये दस हजार के सामूहिक पुरस्कार की घोषणा की। महाप्रबध्ंाक ने चिकित्सालयके उद्यान में वृक्षारोपण भी किया। रोड संख्या चार पर स्थित मनोरंजन संस्थान के प्रेक्षाग्रह में स्थापित शूटिंग एकेडमी में निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने एयर राइफल पर अपना हाथ भी अजमाया। 


याँत्रिक कारखाना, इज्जतनगर के गहन निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने यँत्रालय में पुराने आई.सी.एफ. कोचों को न्यू माॅडिफाइड गुड्स हाई स्पीड यान में परिवर्तित करने के कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने रसायन एवं धातु कर्म प्रयोगशाला, प्रारम्भिक प्रशिक्षण केंद्र, कौशल विकास केंद्र, बोगी ट्रेमलिंग कार्य, पेंट बूथ, स्पेक्ट्रों अनुभाग आदि को बारीकी से देखा। यहाँ मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री रमेन मलिक ने महाप्रबंधक को यंत्रालय के कार्यकलापों से अवगत कराया। महाप्रबंधक श्री रमण ने लोहार अनुभाग में एल.एच.बी. क्वायल स्पिंग के लिए एयरलेस सेन्ट्रीफ्यूगल शाॅट ब्लास्टिंग प्लांट का उद्घाटन फीता काटकर एवं फलक का अनावरण कर किया। महाप्रबध्ंाक ने यँत्रालय के उद्यान में वृक्षारोपण भी किया।


बरेली सिटी रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में टिकट वितरण केंद्र के निरीक्षण के साथ-साथ महाप्रबंधक ने एक स्टेशन-एक उत्पाद के  स्टाॅल को देखा एवं संबंधित अधिकारियों से उसके निमित्त जानकारी प्राप्त की। प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित पुरुष एवं महिल प्रतीक्षालयों का निरीक्षण कर उन्होंने रेल प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रही यात्री सुख-सुविधाओं की जानकारी ली। प्लेटफार्म संख्या चार पर स्थित स्टेशन मास्टर कार्यालय के गहन निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक ने नवनिर्मित रनिंग रूम का उद्घाटन फलक का अनावरण कर किया। उन्होंने रनिंग स्टाफ के लिए प्रदान की जा रहीं सुविधाओं के अंतर्गत रनिंग रूम में उपलब्ध कराई गई रसोई एवं डायनिंग हाॅल को भी देखा।




Comments